Shighrapatan ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज

Shighrapatan Ka Ilaj –  शीघ्रपतन का इलाज 

आज के समय में मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से यदि सबसे अधिक आनंद की अनुभूति होती है, तो वह है – शारीरिक संबंध अर्थात यौन संबंध ।  यौन संबंध के दौरान जब एक पुरुष किसी स्त्री के संपर्क में आता है और उसके साथ संभोग करता है तो उसे परम आनंद की अनुभूति होती है । संभोग का इंसान की जिंदगी को  खुश रखने  में बहुत अधिक महत्व होता है  । जब संभोग के दौरान पुरुष जल्दी स्खलित हो जाता है अर्थात उसका वीर्य जल्दी निकल जाता है तो उसे शीघ्रपतन की समस्या हो जाती है ।  दोस्तों आप यदि Shighrapatan Ka Ilaj- शीघ्रपतन का इलाज घर बैठे करना चाहते हो तो इस ब्लॉग पर बने रहे । मैं आपको शीघ्रपतन के बारे में विस्तार से जानकारी दूँगा  । यह क्या होता है?  इसके प्रारम्भिक लक्षण, कारण और इसका सटीक इलाज आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस ब्लॉग पर पढ़ने को मिलेंगी ।

Shighrapatan Ka Ilaj - शीघ्रपतन का इलाज
Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज

शीघ्रपतन किसे कहते हैं ?

यह आमतौर पर पुरुषों में होने वाली एक यौन संबंधी समस्या है । जब संभोग के दौरान पुरुष का वीर्य बहुत जल्दी स्खलित हो जाता है और अपनी चरम सीमा पर पहुँचने से पहले ही निकल जाता है तो इसे शीघ्रपतन कहते हैं । शीघ्रपतन से सैक्स जीवन पर बुरा असर पड़ता है । इसलिए हमें जितनी जल्दी हो सके Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज कर लेना चाहिए ।

शीघ्रपतन की पहचान :-

यदि किसी पुरुष को शीघ्रपतन की बीमारी है तो इसकी पहचान निम्नलिखित  लक्षणों के आधार पर की जा सकती है :-

  • शीघ्रपतन जोश आने के कुछ सेकंड या एक – दो मिनट के अंदर ही हो जाता है ।
  • संभोग क्रिया शुरू होने के यदि 60 सेकंड के अंदर वीर्य स्खलित हो जाता है तो इसे शीघ्रपतन समझा जाता है ।
  • संभोग करने से पहले जोश का कम होना या बहुत अधिक होना भी एक प्रकार से शीघ्रपतन की पहचान है ।
  • संभोग क्रिया आरंभ करने से पहले ही वीर्य बाहर ही निकल जाना, शीघ्रपतन समझा जाता है ।

 

शीघ्रपतन के मुख्य कारण : –

वर्तमान समय में लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में बहुत अधिक व्यस्त रहते हैं और  वें अपने काम का  भार भी अपने मस्तिष्क पर लेने लगते हैं । जिसके कारण उन पर मानसिक तनाव बढ़ जाता है । मानसिक तनाव से मनुष्य के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । मानसिक तनाव बढ़ने की वजह से मनुष्य के सैक्स संबंधी हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है जिसके कारण उनके अंदर शीघ्रपतन की परेशानी होने लगती है और यह परेशानी धीरे- धीरे बीमारी का रूप धारण कर लेती है । इससे पहले की यह एक बीमारी का रूप धारण करे हमें Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज करना बहुत ज़रूरी है ।

शीघ्रपतन अनेक कारणों से हो सकता है । जिनमें से कुछ कारण निम्नलिखित हैं :

मनोवैज्ञानिक कारणों से शीघ्रपतन -
  • सैक्स के बारे में अधिक सोचना
  • सैक्स करने से पहले ही अपने अंदर डर पैदा कर लेना
  • मानसिक तनाव ( Depression) का होना
  • निकट संबंधी रिश्तों के कारण भी शीघ्रपतन हो सकता है ।
  • अनुभव की कमी के कारण भी शीघ्रपतन का दोष हो सकता है ।

जैविक कारण से शीघ्रपतन दोष –

  • ऑपरेशन करवा लेने या मस्तिष्क पर कोई चोट लग जाने के कारण से भी शीघ्रपतन का दोष उत्पन्न हो सकता है ।
  • मूत्रमार्ग (Urinary bladder) या प्रोस्टेट ग्रन्थि (Prostate Gland) में संक्रमणहोने से यह दोष हो सकता है ।
  • शरीर में यौन हार्मोन्स का संतुलन ठीक ना होने से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है ।
  • Genetic कारणों से भी शीघ्रपतन की बीमारी हो सकती है ।
  • किशोर अवस्था में हस्तमैथुन की बुरी आदत में पड़ जाना ।
शीघ्रपतन के सामान्य कारण : 
  • नशीले लोगों की गलत संगत में आकर नशे का आदि हो जाना और नशीले पदार्थो जैसे चरस, गाँजा, भांग आदि का अधिक सेवन करना ।
  • अत्यधिक धूम्रपान करने से भी शीघ्रपतन का दोष हो सकता है ।
  • पेय पदार्थ के रूप में शराब का अधिक सेवन करना ।
  • लंबे समय तक Antibiotic Medicines का अधिक सेवन करना ।
  • बाजार में बिकने वाले रेडीमेट खाद्य पदार्थों जैसे पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्री, कोल्डड्रिंक आदि का अधिक सेवन करना ।

 

शीघ्रपतन का घरेलू उपचार –Home Remedies of Premature Ejaculation

  1. अश्वगंधा है Shighrapatan Ka Ilaj - शीघ्रपतन का इलाज:-

अश्वगंधा का प्रयोग Shighrapatan Ke Ilaj – शीघ्रपतन के इलाज में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । यह एक ऐसी देसी जड़ी-बूटी है जो पुरुषों की सैक्स संबंधी अनेक समस्याओं को जड़ से खत्म कर देती है । इसके इस्तेमाल से पुरुषों के अंदर उपस्थित वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि होती है । यौन क्षमता को बढ़ाने में यह बहुत सहायक है । यह वीर्य को गाढ़ा करती है जिससे शीघ्रपतन की समस्या से निजात मिल जाती है । रात को सोने से पहले एक  छोटा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण एक गिलास दूध के साथ लें ।

2. इसबगोल की भूसी से करे  Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज :-

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए अधिकांशतः लोग ईसबगोल की भूसी का उपयोग करते है । यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ईसबगोल का उपयोग Shighrapatan Ke Ilaj – शीघ्रपतन के इलाज में भी किया जाता है । शीघ्रपतन के इलाज  में इसबगोल की भूसी बहुत लाभदायक है । इसबगोल की भूसी 5 ग्राम सफ़ेद सी हुई मिश्री 5 ग्राम 5 ग्राम और खसखस 5 ग्राम, तीनों को  आपस में मिलाकर  रात को सोते समय 1 गिलास दूध के साथ लें । ऐसा लगातार 1 माह तक लेने से  शीघ्रपतन का इलाज घर पर किया जा सकता है ।

Shighrapatan Ka Ilaj- शीघ्रपतन का इलाज
Shighrapatan Ka Ilaj- शीघ्रपतन का इलाज

 

3.Shighrapatan Ke Ilaj – शीघ्रपतन के इलाज में सफ़ेद मूसली है रामबाण (White Muesli For Premature Ejaculation Treatment) :- Buy from Amazon

अगर आपको शीघ्रपतन की समस्या है या होने का डर है तो आपको सबसे पहले अपने घरेलू नुस्खों से इस समस्या का समाधान ढूँढना चाहिए क्योंकि घरेलू नुस्खे बहुत सी बीमारियों में बहुत अच्छा काम करते हैं । इसके लिए आपको फौरन डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहिए । क्योंकि सैक्स संबंधी समस्याओं में देसी दवाइयाँ अधिक कारगर साबित  होती है । देसी जड़ी – बूटियों में एक है सफ़ेद मूसली । सफ़ेद मूसली का उपयोग Sex Related समस्याओं में बहुत अधिक किया जाता है । सफ़ेद मूसली बाजार में पंसारी की दुकान से लेकर धूप में अच्छे से सुखा लें । उसके बाद इसे mixture Grinder या इमाम जस्ते से बारीक पीस कर पाउडर बना ले । रात को सोते समय  एक गिलास दूध में एक चम्मच सफ़ेद मूसली के पाउडर को डालकर उबाल ले । उसके बाद हल्का गुनगुना होने पर इसे पी लें । इसे लगातार 40 दिन तक उपयोग करने पर इसका चमत्कार देखें । शीघ्रपतन की समस्या को यह जड़ से खत्म कर देती है । इसके साथ- साथ सफ़ेद मूसली वीर्य को भी गाढ़ा करती है जिसे स्तंभन शक्ति में वृद्धि होती है ।

Shighrapatan Ka Ilaj- शीघ्रपतन का इलाज
Shighrapatan Ka Ilaj- शीघ्रपतन का इलाज

4.प्याज से करें Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज (Treat Premature Ejaculation treatment from Onion)

दोस्तों प्याज एक ऐसी सब्जी है जो हर एक घर पाई जाती है ।  Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज करने के लिए प्याज का इस्तेमाल बहुत अधिक कारगर होता है । हरे प्याज के बीज स्टेमिना बढ़ाने में बहुत अधिक लाभदायक होते हैं । जिससे यौन शक्ति और कामोत्तेजना में वृद्धि होती है । शीघ्रपतन को दूर करने के लिए हरे प्याज के बीजों को पीसकर पानी का घोल तैयार करें और इस घोल को दिन में तीन बार खाना कहने से पहले इस्तेमाल करें । इसके साथ – साथ सफ़ेद प्याज भी यौन शक्ति बढ़ाने और शीघ्रपतन के इलाज के लिए प्रयोग की जा सकती है ।

5. भिंडी से करें Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज ( Premature Ejaculation treatment – Lady Finger) :-

भिंडी भी Shighrapatan Ke Ilaj – शीघ्रपतन के इलाज में बहुत अधिक कारगर साबित होती है, यदि आप शीघ्रपतन की बीमारी को जड़ से खत्म करना चाहते है तो आप अपने भोजन में भिंडी को अवश्य कीजिये । भिंडी की जड़ को पीसकर चूर्ण बना लें और एक चम्मच रात को सोते समय दूध के साथ इस्तेमाल करें । लगातार एक माह इस्तेमाल करने के बाद आपको  इसके चमत्कारी परिणाम देखने को मिलेंगे ।

6.अदरक से करे Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज (Home Remedies to Treat Premature Ejaculation: Ginger) :-

अदरक भी आजकल हर एक घर में पाया जाता है लेकिन इसके विशेष गुणों से सब लोग परिचित नहीं होते हैं । आप   अदरक का प्रयोग करके भी आप Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज करसकते हैं । अदरक के इस्तेमाल से शरीर  शरीर में  गर्मी आती है । इसके साथ- साथ शरीर के अंदर खून का संचार भी बढ़ता है । एक चम्मच शहद में एक छोटा चम्मच    अदरक का पेस्ट मिलाकर चाटने से शीघ्रपतन का इलाज (Shighrapatan ka Ilaj) घर पर किया जा सकता है ।

Shighrapatan Ke Ilaj – शीघ्रपतन के इलाज के दौरान खान – पान कैसा हो /Your Diet in Premature Ejaculation Problem?

यदि आप Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज करना चाहते हैं तो आपको अपने खान – पान में बदलाव लाना बहुत ज़रूरी है , इसलिए आप अपने खान – पान में निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें : –

  • अधिक तले भुने एवं तेल मसाले वाले खाने की मात्रा अपने भोजन में कम करें ।
  • अपने अंदर किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव ना आने दे ।
  • किसी भी प्रकार के नशीले सेवन से बचना चाहिए ।
  • शराब या एल्कोहल से इस्तेमाल से बचे ।
  • कोल्डड्रिंक, पेस्ट्री, पिज्जा, जंकफूड, बर्गर, आदि से दूर रहे ।
  • सूखे मेवों (Dry Fruits) का अधिक सेवन करें ।
  • चिकन, मटन, फिश आदि को कम तेल मसालों के साथ खाएं ।
  • दूध, दही और मक्खन का प्रयोग करें ।

https://iashindia.com/shighrapatan-ka-ilaj/

स्वप्नदोष की रामबाण दवा

 

टिप्पणी : उपरोक्त ब्लॉग में दी गई जानकारी लेखक एवं समीक्षक के अपने निजी  अनुभव एवं अध्ययन के आधार पर दी गई है । Shighrapatan Ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज करने से पहले अपने चिकित्सक या परामर्श से सलाह अवश्य लें ।

 

 

 

 

 

3 thoughts on “Shighrapatan ka Ilaj – शीघ्रपतन का इलाज”

Leave a Comment

error: Content is protected !!